पंजाबी समोसा - Punjabi Samosa
http://iknols.blogspot.com/2009/12/punjabi-samosa.html
स्वीट पोटेटो करी - Sweet Potato Curry
http://iknols.blogspot.com/2009/12/sweet-potato-curry.html
For More
http://iknols.blogspot.com/search/label/Cooking%20knols
Showing posts with label Cooking knols. Show all posts
Showing posts with label Cooking knols. Show all posts
Sunday, December 13, 2009
पंजाबी समोसा - Punjabi Samosa
सामग्री : ५-६ लोगो के लिए
मैदा : ४०० ग्राम
रवा : ३० ग्राम
निम्बू : १/२
घी : ३० ग्राम
खानेवाला सोडा : १/४ छोटी चम्मच
नमक : स्वाद के अनुसार
थंडा पानी : जरूरत के हिसाब से
आलू का मिश्रण बनाने की सामग्री :
आलू : ३०० ग्राम
हरे मटर : २०० ग्राम (उबले हुए)
हरा धनिया : १२० ग्राम (बारीक़ कटा हुआ)
आम्चुर पाउडर : ५ ग्राम
चाट मसाला : १० ग्राम
हिंग : एक चुटकी
नामक : स्वाद के अनुसार
तेल : ३० एम्मेल
साबुत मसालों की सामग्री :
कश्मीरी सुखी लाल मिर्च : ६-७
साबुत जीरा : ५ ग्राम
साबुत धनिया : २-३ ग्राम
लौंग : ३
तेज पत्ते : ३
अन्य सामग्री :
तेल : तलने के लिए
खजूर इमली की चटनी : जरूरत के हिसाब से
बनाने की विधि :
1) मैदे को अच्छी तरह से साफ़ कीजिये और फिर उसमे रवा मिलाये.
2) घी को गरम कीजिये और मैदे के मिश्रण में डालिए.
3) अब बाकी की सामग्री को डालकर ठंडे पानी की मदद से पूरी जैसा आट्टा तैयार कीजिये.
साबुत मसालों को पीसने की विधी :
1) सभी साबुत मसालों को एक कडाई में बीना घी या तेल डाले अच्छी तरह से भूने. थंडा करिए.
2) अब मिक्सी की मदद से इन मसालों को अच्छी तरह से पीस दीजिये.
आलू के मिश्रण को बनाने की विधी :
1) आलू को उबालकर उसके उपरी छिलके को निकालकर अच्छी तरह से मसल लीजये.
2) अब एक कडाई में तेल गरम कीजिये. उसमे हिंग डाले
3) मसाले हुए आलू, उबले हुए हरे मटर, चाट मसाला, आम्चुर पाउडर, साबुत मसालों का पाउडर, हरा धनिया और स्वाद के अनुसार
नमक मिलाकर इस मिश्रण को धीमी आंच पर ५ मिनट के लिए पकाए. थंडा कीजिये.
पंजाबी समोसा को बनाने की विधी :
1) आपने जो मैदे का आट्टा तैयार किया हैं उसमे से छोटी पतली रोटिया बेलिये और उन्हें एक तवी पर कची - पकी पकाए.
याद रहे की रोटियों को पूरी तरह नहीं पकाना.
2) अब इन रोटियों को समोसा का आकार दीजिये और उनमे बनाया गया आलू का मिश्रण डाले. मैदे की पेस्ट की
मदद से किनारियों को अच्छी तरह से मिलाकर समोसे को बंद कीजिये.
( मैदे और पानी को मिलाकर एक हलकी गाड़ी पेस्ट तैयार कीजिये जो आपको समोसे को बंद करने में मदद करेगी)
3) अब एक कडाई में तेल गरम कीजिये.
4) बनाये गए कचे समोसे को इस गरम तेल में धीमी आंच पर तलिए .
5) गरमा गरम पंजाबी समोसा को खजूर ईमली की चटनी के साथ परोसे.
Source
Sheetal Mehta
http://knol.google.com/k/sheetal-mehta/punjabi-samosa/20at3g4ekrnew/150#
For More Cooking knols - Hindi cooking knol sub-directory
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/indian-cooking-knols-in-hindi-language/2utb2lsm2k7a/1368#
Hindi knol competition December 2009
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/-/2utb2lsm2k7a/2016
मैदा : ४०० ग्राम
रवा : ३० ग्राम
निम्बू : १/२
घी : ३० ग्राम
खानेवाला सोडा : १/४ छोटी चम्मच
नमक : स्वाद के अनुसार
थंडा पानी : जरूरत के हिसाब से
आलू का मिश्रण बनाने की सामग्री :
आलू : ३०० ग्राम
हरे मटर : २०० ग्राम (उबले हुए)
हरा धनिया : १२० ग्राम (बारीक़ कटा हुआ)
आम्चुर पाउडर : ५ ग्राम
चाट मसाला : १० ग्राम
हिंग : एक चुटकी
नामक : स्वाद के अनुसार
तेल : ३० एम्मेल
साबुत मसालों की सामग्री :
कश्मीरी सुखी लाल मिर्च : ६-७
साबुत जीरा : ५ ग्राम
साबुत धनिया : २-३ ग्राम
लौंग : ३
तेज पत्ते : ३
अन्य सामग्री :
तेल : तलने के लिए
खजूर इमली की चटनी : जरूरत के हिसाब से
बनाने की विधि :
1) मैदे को अच्छी तरह से साफ़ कीजिये और फिर उसमे रवा मिलाये.
2) घी को गरम कीजिये और मैदे के मिश्रण में डालिए.
3) अब बाकी की सामग्री को डालकर ठंडे पानी की मदद से पूरी जैसा आट्टा तैयार कीजिये.
साबुत मसालों को पीसने की विधी :
1) सभी साबुत मसालों को एक कडाई में बीना घी या तेल डाले अच्छी तरह से भूने. थंडा करिए.
2) अब मिक्सी की मदद से इन मसालों को अच्छी तरह से पीस दीजिये.
आलू के मिश्रण को बनाने की विधी :
1) आलू को उबालकर उसके उपरी छिलके को निकालकर अच्छी तरह से मसल लीजये.
2) अब एक कडाई में तेल गरम कीजिये. उसमे हिंग डाले
3) मसाले हुए आलू, उबले हुए हरे मटर, चाट मसाला, आम्चुर पाउडर, साबुत मसालों का पाउडर, हरा धनिया और स्वाद के अनुसार
नमक मिलाकर इस मिश्रण को धीमी आंच पर ५ मिनट के लिए पकाए. थंडा कीजिये.
पंजाबी समोसा को बनाने की विधी :
1) आपने जो मैदे का आट्टा तैयार किया हैं उसमे से छोटी पतली रोटिया बेलिये और उन्हें एक तवी पर कची - पकी पकाए.
याद रहे की रोटियों को पूरी तरह नहीं पकाना.
2) अब इन रोटियों को समोसा का आकार दीजिये और उनमे बनाया गया आलू का मिश्रण डाले. मैदे की पेस्ट की
मदद से किनारियों को अच्छी तरह से मिलाकर समोसे को बंद कीजिये.
( मैदे और पानी को मिलाकर एक हलकी गाड़ी पेस्ट तैयार कीजिये जो आपको समोसे को बंद करने में मदद करेगी)
3) अब एक कडाई में तेल गरम कीजिये.
4) बनाये गए कचे समोसे को इस गरम तेल में धीमी आंच पर तलिए .
5) गरमा गरम पंजाबी समोसा को खजूर ईमली की चटनी के साथ परोसे.
Source
Sheetal Mehta
http://knol.google.com/k/sheetal-mehta/punjabi-samosa/20at3g4ekrnew/150#
For More Cooking knols - Hindi cooking knol sub-directory
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/indian-cooking-knols-in-hindi-language/2utb2lsm2k7a/1368#
Hindi knol competition December 2009
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/-/2utb2lsm2k7a/2016
Thursday, December 10, 2009
स्वीट पोटेटो करी - Sweet Potato Curry
सामग्री : २ लोगो के लिए
शकरकंद : १ बड़ा (उपरी छिलके को निकालकर छोटे एक समान टुकडो में कटा हुआ )
ताजे नारियल का दूध : ४२५ एम्मेल
प्याज : १ ( छोटे एक सामान टुकडो में कटा हुआ)
लाल मसाला : १५ ग्राम
नमक : स्वाद के असार
तेल : ३० एम्मेल
लाल मसाला बनाने की सामग्री :
काश्मीरी सुखी लाल मिर्च : ४-५ ( इन्हें गुनगुने पानी में १० मिनट तक भिगोये)
प्याज : लगभग १२० ग्राम ( बारीक कटा हुआ )
लहसुन : ४ कलियाँ ( बारीक कटी हुई )
अदरक : ५-७ ग्राम ( कदुकs किया हुआ )
धनिया पाउडर : ७ ग्राम
जीरा पाउडर : १५ ग्राम
सफ़ेद मिर्च पाउडर : ५ ग्राम
नमक : स्वाद के अनुसार
बनाने की विधि :
लाल मसाला बनाने की विधि :
1) लाल मसाला की सभी सामग्रियों को मिक्सी की मदद से पीस दीजिये.
अ स्वीट पोटेटो करी बनाने की विधि :
1) एक बड़ी कडाई में तेल गरम कीजिये. कटे हुए प्याज को इस गरम तेल में ३-४ मिनट तक पकाए.
2) अब लाल मसाला डालिए और उसे लगभग २-३ मिनट तक पकाए.
3) कटे हुए शकरकंद को डालकर लगभग ४-५ मिनट तक पकाए.
4) ताजे नारियल का दूध और स्वाद के अनुसार नमक मिलाकर धीमी आंच पर तब तक पकाए जब तक शकरकंद बराबर
पक न जाए.
5) लो हो गयी तैयार गरमा गरम "अ स्वीट पोटेटो करी" जिसे आप बासमति चावल के साथ परोस सकती हैं.
एक सुचना :
बची हुई लाल मसाला की पेस्ट को आप फ्रिज में थोड़े दिनों के लिए रख सकती है.
Source
Sheetal Mehta
http://knol.google.com/k/sheetal-mehta/a-sweet-potato-curry/20at3g4ekrnew/203#
distributed through this blog under Creative Commons Attribution 3.0 License (11.12.2009)
Hindi cooking knol sub-directory
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/indian-cooking-knols-in-hindi-language/2utb2lsm2k7a/1368#
New Hindi knol competition December 2009
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/-/2utb2lsm2k7a/2016
शकरकंद : १ बड़ा (उपरी छिलके को निकालकर छोटे एक समान टुकडो में कटा हुआ )
ताजे नारियल का दूध : ४२५ एम्मेल
प्याज : १ ( छोटे एक सामान टुकडो में कटा हुआ)
लाल मसाला : १५ ग्राम
नमक : स्वाद के असार
तेल : ३० एम्मेल
लाल मसाला बनाने की सामग्री :
काश्मीरी सुखी लाल मिर्च : ४-५ ( इन्हें गुनगुने पानी में १० मिनट तक भिगोये)
प्याज : लगभग १२० ग्राम ( बारीक कटा हुआ )
लहसुन : ४ कलियाँ ( बारीक कटी हुई )
अदरक : ५-७ ग्राम ( कदुकs किया हुआ )
धनिया पाउडर : ७ ग्राम
जीरा पाउडर : १५ ग्राम
सफ़ेद मिर्च पाउडर : ५ ग्राम
नमक : स्वाद के अनुसार
बनाने की विधि :
लाल मसाला बनाने की विधि :
1) लाल मसाला की सभी सामग्रियों को मिक्सी की मदद से पीस दीजिये.
अ स्वीट पोटेटो करी बनाने की विधि :
1) एक बड़ी कडाई में तेल गरम कीजिये. कटे हुए प्याज को इस गरम तेल में ३-४ मिनट तक पकाए.
2) अब लाल मसाला डालिए और उसे लगभग २-३ मिनट तक पकाए.
3) कटे हुए शकरकंद को डालकर लगभग ४-५ मिनट तक पकाए.
4) ताजे नारियल का दूध और स्वाद के अनुसार नमक मिलाकर धीमी आंच पर तब तक पकाए जब तक शकरकंद बराबर
पक न जाए.
5) लो हो गयी तैयार गरमा गरम "अ स्वीट पोटेटो करी" जिसे आप बासमति चावल के साथ परोस सकती हैं.
एक सुचना :
बची हुई लाल मसाला की पेस्ट को आप फ्रिज में थोड़े दिनों के लिए रख सकती है.
Source
Sheetal Mehta
http://knol.google.com/k/sheetal-mehta/a-sweet-potato-curry/20at3g4ekrnew/203#
distributed through this blog under Creative Commons Attribution 3.0 License (11.12.2009)
Hindi cooking knol sub-directory
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/indian-cooking-knols-in-hindi-language/2utb2lsm2k7a/1368#
New Hindi knol competition December 2009
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/-/2utb2lsm2k7a/2016
Bread Savouries - ब्रेड सय्वोरीस
सामग्री :
ब्रेड - ४ slice
प्याज - एक छोटा ( बारीक कटा हुआ)
टमाटर - एक बड़ा ( छोटा कटा हुआ)
गाजर - एक मीडियम (cubes में काट कर स्टीम करी हुई )
बीन्स - आधा कप ( cubes में काट कर स्टीम करी हुई)
मटर - आधा कप ( उबला हुआ)
नमक - स्वाद anusaar
काली मिर्च - १/४ चम्मच
तेल - १ चम्मच
बनाने की विधि:
सबसे पहले एक कडाही में आधा चम्मच तेल डालकर उसको धीमी आंच पर रखें.
अब उसमें आधा कटा प्याज डालें. और हल्का भूरा होने तक पकाएं.
अब उसमें गाजर, बीन्स और उबला हुआ मटर डालें और अच्छी तरह हिलाएं. कडाही को ढक दें और २ मिनट तक पकने दें.
इसमें टमाटर और बचा हुआ प्याज डालें और हिलाएं. (ध्यान रखें की हमें टमाटर और प्याज को पकाना नहीं है.)
अब स्वाद अनुसार नमक और काली मिर्च डाल कर आंच से उतार लें.
अब ब्रेड को लेकर उसके कोने काट लें और अलग कर दें. ब्रेड के पीस को हमें बेलन से इस तरह बेलना है जैसे चपाती बेलते हैं. ऐसा करने से ब्रेड पतली हो जायेगी.
अब ब्रेड के बीच में तयार की गई सब्जी डालें और ब्रेड को फोल्ड कर दें और पानी से उसके कोनो को सील कर दें . इस तरह सब ब्रेड पीस को तयार करें.
अब आप एक नॉन स्टिक पैन में आधा चम्मच तेल डालें और उसको गरम होने दें. अब उसपर ब्रेड के तयार किये गए पोक्केट्स डाल कर उसको सेक लें.
हो गयी हमारी ब्रेड सेवोरीस तयार. इसको गरम गरम परोसें चटनी के साथ.
Source:
Swati Malhotra
http://knol.google.com/k/swati-malhotra/bread-savouries/31a1xhsieieln/4#
Under Creative Commons Attribution 3.0 License on 10.12.2009
Hindi cooking knol sub-directory
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/indian-cooking-knols-in-hindi-language/2utb2lsm2k7a/1368#
New Hindi knol competition December 2009
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/-/2utb2lsm2k7a/2016
ब्रेड - ४ slice
प्याज - एक छोटा ( बारीक कटा हुआ)
टमाटर - एक बड़ा ( छोटा कटा हुआ)
गाजर - एक मीडियम (cubes में काट कर स्टीम करी हुई )
बीन्स - आधा कप ( cubes में काट कर स्टीम करी हुई)
मटर - आधा कप ( उबला हुआ)
नमक - स्वाद anusaar
काली मिर्च - १/४ चम्मच
तेल - १ चम्मच
बनाने की विधि:
सबसे पहले एक कडाही में आधा चम्मच तेल डालकर उसको धीमी आंच पर रखें.
अब उसमें आधा कटा प्याज डालें. और हल्का भूरा होने तक पकाएं.
अब उसमें गाजर, बीन्स और उबला हुआ मटर डालें और अच्छी तरह हिलाएं. कडाही को ढक दें और २ मिनट तक पकने दें.
इसमें टमाटर और बचा हुआ प्याज डालें और हिलाएं. (ध्यान रखें की हमें टमाटर और प्याज को पकाना नहीं है.)
अब स्वाद अनुसार नमक और काली मिर्च डाल कर आंच से उतार लें.
अब ब्रेड को लेकर उसके कोने काट लें और अलग कर दें. ब्रेड के पीस को हमें बेलन से इस तरह बेलना है जैसे चपाती बेलते हैं. ऐसा करने से ब्रेड पतली हो जायेगी.
अब ब्रेड के बीच में तयार की गई सब्जी डालें और ब्रेड को फोल्ड कर दें और पानी से उसके कोनो को सील कर दें . इस तरह सब ब्रेड पीस को तयार करें.
अब आप एक नॉन स्टिक पैन में आधा चम्मच तेल डालें और उसको गरम होने दें. अब उसपर ब्रेड के तयार किये गए पोक्केट्स डाल कर उसको सेक लें.
हो गयी हमारी ब्रेड सेवोरीस तयार. इसको गरम गरम परोसें चटनी के साथ.
Source:
Swati Malhotra
http://knol.google.com/k/swati-malhotra/bread-savouries/31a1xhsieieln/4#
Under Creative Commons Attribution 3.0 License on 10.12.2009
Hindi cooking knol sub-directory
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/indian-cooking-knols-in-hindi-language/2utb2lsm2k7a/1368#
New Hindi knol competition December 2009
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/-/2utb2lsm2k7a/2016
Tuesday, December 8, 2009
आलू की कचोरिया - Alu Kachori
सामग्री:
आलू का भरता बनाने की सामग्री :
१) आलू : आधा किलो, उबाल कर कांटे की मदद से भरता बनाले.
२) लाल मिर्च पौडर : आधा खाने का चम्मच.
३) काली मिर्च : कुटी हुई, एक चाई का चम्मच.
४) सफ़ेद जीरा , भुना,पिसा हुआ : एक चाई का चम्मच.
५) हरी मिर्च : चार अदद , बारीक कटी हुई.
६) हरा धनिया : एक गुटी, बारीक कटा हुआ.
७) पुदीना : आधी गुटी, बारीक कटा हुआ.
८) लीमू : चार अदद.
९) नमक : स्वाद अनुसार.
१०) प्याज एक डल्ली बड़ी : बारीक कटी हुई.
११) आटा : आधा किलो.
१२) मीठा सोडा : आधा चाई का चम्मच.
१३) गुड़ : एक छोटा टुकडा लेकर तीन खाने के चम्मच पानी में डालकर शीरा बनाले.
१४) अजवाइन : एक चौथाई चाई का चम्मच.
१५) नमक : स्वाद अनुसार.
१६) तेल : ज़रुरत के अनुसार.
विधि:
आटे में गुड़ का शीरा, अजवाइन , सोडा और नमक मिलाकर नर्म गूंध्ले. और पानी मिलाकर आटे को थोडा और नर्म करलें. जितना नर्म होगा कचोरी उतनी ही स्वादिष्ट बनेगी.
आलू के भरते में सारे मसाले और लीमू का रस मिलादें. चूल्हे पर कढाई में तेज़ आंच पर तेल गर्म करें , जितनी देर में तेल गर्म होगा, आप एक पूरी के पेढे के बराबर आटा लेकर पानी से हाथ गीला करके पेढे को हाथ पर फैला लें, फिर उसमे मसाला मिले हुए थोड़े से आलू रखकर दोबारा हाथ गीला करके चारो तरफ से उठा कर बंद करदें. गीले हाथ से ज़रा सा दबाकर दोबारा फैला लें, फिर तलना शुरू करें, आंच हलकी करदें. जब अच्छी तरह से ताल जाए तो निकाल कर छलनी में टिशु पेपर बिछाकर रखदें, ताकि तेल अच्छी तरह से जज्ब होजायें. इमली की चटनी या हरी मिर्च की चटनी के साथ सर्व करें.
Source:
knol by adiba timimi
http://knol.google.com/k/adiba-timimi/-/csj2sz9gqfcq/5
Licence Specified:Creative Commons Attribution 3.0 License (8.12.2009)
Hindi cooking knol sub-directory
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/indian-cooking-knols-in-hindi-language/2utb2lsm2k7a/1368#
New Hindi knol competition December 2009
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/-/2utb2lsm2k7a/2016
आलू का भरता बनाने की सामग्री :
१) आलू : आधा किलो, उबाल कर कांटे की मदद से भरता बनाले.
२) लाल मिर्च पौडर : आधा खाने का चम्मच.
३) काली मिर्च : कुटी हुई, एक चाई का चम्मच.
४) सफ़ेद जीरा , भुना,पिसा हुआ : एक चाई का चम्मच.
५) हरी मिर्च : चार अदद , बारीक कटी हुई.
६) हरा धनिया : एक गुटी, बारीक कटा हुआ.
७) पुदीना : आधी गुटी, बारीक कटा हुआ.
८) लीमू : चार अदद.
९) नमक : स्वाद अनुसार.
१०) प्याज एक डल्ली बड़ी : बारीक कटी हुई.
११) आटा : आधा किलो.
१२) मीठा सोडा : आधा चाई का चम्मच.
१३) गुड़ : एक छोटा टुकडा लेकर तीन खाने के चम्मच पानी में डालकर शीरा बनाले.
१४) अजवाइन : एक चौथाई चाई का चम्मच.
१५) नमक : स्वाद अनुसार.
१६) तेल : ज़रुरत के अनुसार.
विधि:
आटे में गुड़ का शीरा, अजवाइन , सोडा और नमक मिलाकर नर्म गूंध्ले. और पानी मिलाकर आटे को थोडा और नर्म करलें. जितना नर्म होगा कचोरी उतनी ही स्वादिष्ट बनेगी.
आलू के भरते में सारे मसाले और लीमू का रस मिलादें. चूल्हे पर कढाई में तेज़ आंच पर तेल गर्म करें , जितनी देर में तेल गर्म होगा, आप एक पूरी के पेढे के बराबर आटा लेकर पानी से हाथ गीला करके पेढे को हाथ पर फैला लें, फिर उसमे मसाला मिले हुए थोड़े से आलू रखकर दोबारा हाथ गीला करके चारो तरफ से उठा कर बंद करदें. गीले हाथ से ज़रा सा दबाकर दोबारा फैला लें, फिर तलना शुरू करें, आंच हलकी करदें. जब अच्छी तरह से ताल जाए तो निकाल कर छलनी में टिशु पेपर बिछाकर रखदें, ताकि तेल अच्छी तरह से जज्ब होजायें. इमली की चटनी या हरी मिर्च की चटनी के साथ सर्व करें.
Source:
knol by adiba timimi
http://knol.google.com/k/adiba-timimi/-/csj2sz9gqfcq/5
Licence Specified:Creative Commons Attribution 3.0 License (8.12.2009)
Hindi cooking knol sub-directory
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/indian-cooking-knols-in-hindi-language/2utb2lsm2k7a/1368#
New Hindi knol competition December 2009
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/-/2utb2lsm2k7a/2016
Dal Dhokli - दाल ढोकली
बनाने की विधि:
सामग्री:
दाल के लिए
१/२ कप टूर दाल
१/४ कप चना दाल
२ छोटे टमाटर
१ दालचीनी
३ लवंग
१ तेज पत्ता
१/२ चमच हल्दी पाउडर
१/२ चमच कसूरी मेथी
१/४ कप सुखा मूंगफली
चुटकी हिंग
नमक स्वादानुसार
ढोकली के लिए
१ कप आटा
१ चमच हल्दी पाउडर
१ चमच लाल मिर्च पाउडर
१ चमच धनिया-जीरा पाउडर
१/२ चमच अज्वैन
१ चमच तिल
नमक स्वादानुसार
एक प्रेशर कुकर में सभी दाल ,दालचीनी, लवंग, तेज पत्ता , हल्दी पाउडर , हिंग , मूंगफली , कसूरी मेथी और नमक डाल कर पकाए.
एक कडाई मैं तेल डाले और उसमे जीरा , सरसौ,सुखा लाल मिर्च डाले. अब उसमे कटे हुए टमाटर डाले. तब तक पकाए जब तक टमाटर गल जाये.
अब इसमें दाल, हरी मिर्च और २ कप पानी मिलाके उबाले.
जब तक दाल उबलती है, तब तक आप ढोकली बना लीजिये. ढोकली बनने के लिए आटे में नमक, हल्दी पाउडर, धनिया-जीरा पाउडर, तिल , अज्वैन, लाल मिर्च पाउडर डाले और पानी से कड़क आटा बनाइये.
अब यह आटे से बड़ी रोटी बनाइये और इसको अपने मनपसंद आकर में काट लीजिये. अब ढोकली तैयार है.
ढोकली को उबलती दाल में डाले , और दाल गाडा होने तक पकाइए.
दाल-ढोकली तैयार है.
इसे चपाती या चावल के साथ खा सकते है, या फिर इसका अकेले भी आप आनंद ले सकते है. खाने से पहले थोडा निम्बू का रस डाले और परोसे.
अगर आपको थोडा खट्टा-मीठा स्वाद पसंद है तो इमली और गुड भी डाल सकते है.
Source:
http://knol.google.com/k/shuchi-vaishnav-gandhi/dal-dhokli/2sblud1gd2u8p/3#
Hindi cooking knol sub-directory
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/indian-cooking-knols-in-hindi-language/2utb2lsm2k7a/1368#
New Hindi knol competition December 2009
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/-/2utb2lsm2k7a/2016
सामग्री:
दाल के लिए
१/२ कप टूर दाल
१/४ कप चना दाल
२ छोटे टमाटर
१ दालचीनी
३ लवंग
१ तेज पत्ता
१/२ चमच हल्दी पाउडर
१/२ चमच कसूरी मेथी
१/४ कप सुखा मूंगफली
चुटकी हिंग
नमक स्वादानुसार
ढोकली के लिए
१ कप आटा
१ चमच हल्दी पाउडर
१ चमच लाल मिर्च पाउडर
१ चमच धनिया-जीरा पाउडर
१/२ चमच अज्वैन
१ चमच तिल
नमक स्वादानुसार
एक प्रेशर कुकर में सभी दाल ,दालचीनी, लवंग, तेज पत्ता , हल्दी पाउडर , हिंग , मूंगफली , कसूरी मेथी और नमक डाल कर पकाए.
एक कडाई मैं तेल डाले और उसमे जीरा , सरसौ,सुखा लाल मिर्च डाले. अब उसमे कटे हुए टमाटर डाले. तब तक पकाए जब तक टमाटर गल जाये.
अब इसमें दाल, हरी मिर्च और २ कप पानी मिलाके उबाले.
जब तक दाल उबलती है, तब तक आप ढोकली बना लीजिये. ढोकली बनने के लिए आटे में नमक, हल्दी पाउडर, धनिया-जीरा पाउडर, तिल , अज्वैन, लाल मिर्च पाउडर डाले और पानी से कड़क आटा बनाइये.
अब यह आटे से बड़ी रोटी बनाइये और इसको अपने मनपसंद आकर में काट लीजिये. अब ढोकली तैयार है.
ढोकली को उबलती दाल में डाले , और दाल गाडा होने तक पकाइए.
दाल-ढोकली तैयार है.
इसे चपाती या चावल के साथ खा सकते है, या फिर इसका अकेले भी आप आनंद ले सकते है. खाने से पहले थोडा निम्बू का रस डाले और परोसे.
अगर आपको थोडा खट्टा-मीठा स्वाद पसंद है तो इमली और गुड भी डाल सकते है.
Source:
http://knol.google.com/k/shuchi-vaishnav-gandhi/dal-dhokli/2sblud1gd2u8p/3#
Hindi cooking knol sub-directory
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/indian-cooking-knols-in-hindi-language/2utb2lsm2k7a/1368#
New Hindi knol competition December 2009
http://knol.google.com/k/narayana-rao-k-v-s-s/-/2utb2lsm2k7a/2016
Subscribe to:
Posts (Atom)